मुंबईः पूनम पांडे (Poonam Pande) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इस पोस्ट ने एक्ट्रेस के फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
आपको बता दें, एक्ट्रेस की टीम ने भी खबर की पुष्टि की. उनकी टीम ने कहा, “कल रात उनका निधन हो गया.” उनकी मौत की खबर सबसे पहले उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई एक पोस्ट में सामने आई थी.
इस पोस्ट में लिखा था “आज की सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं.”
पूनम पांडे अपनी कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं. वह पिछली बार कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ में नजर आई थीं. हालांकि, हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि एक्ट्रेस ने कभी अपनी इस बीमारी का जिक्र नहीं किया. एक्ट्रेस लॉकअप से पहले अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में थीं.
दरअसल, पूनम पांडे ने 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशी-खुशी इस शादी का ऐलान किया था. लेकिन शादी के 12 ही दिन में उनके और सैम बॉम्बे के अलगाव की खबर भी आ गई. 12 दिन में ही दोनों के रिश्ते इतने खराब हो गए कि इनके तलाक की नौबत आ गई और एक्ट्रेस ने पति को जेल भिजवा दिया.
पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसी के बाद से पूनम पांडे ने सैम बहादुर से किनारा कर लिया. पूनम पांडे कई बार विवादों के चलते चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस ने 2013 में ‘नशा’ फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा वह कुछ रियेलिटी शोज में भी दिखाई दीं.