Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pope Francis Condition Critical: पोप फ्रांसिस की तबीयत ज्यादा बिगड़ी; डॉक्टर बोले- स्थिति खतरे से बाहर नहीं

Pope Francis Condition Critical: पोप फ्रांसिस की तबीयत ज्यादा बिगड़ी; डॉक्टर बोले- स्थिति खतरे से बाहर नहीं

By Abhimanyu 
Updated Date

Pope Francis Condition Critical: रोम के जेमेली अस्पताल (Gemelli Hospital) में भर्ती पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स का कहना है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।

पढ़ें :- Pope Francis : पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी

जानकारी के अनुसार, 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस (Pope Francis) पिछले एक हफ्ते से फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को डॉक्टर्स ने पोप फ्रांसिस के दोनों फेफड़ों में निमोनिया (Pneumonia) का निदान (Diagnosis) किया था। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था। शनिवार को वेटिकन ने बताया कि पोप फ्रांसिस को लंबे समय तक अस्थमा से जुड़ी श्वसन समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें ऑक्सीजन की अधिक मात्रा की जरूरत पड़ी।

डॉक्टरों ने बताया कि पोप फ्रांसिस को खून की कमी (Anemia) से जुड़ी समस्या भी है, जिसके कारण उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन दिया गया। डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि उनके सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ की शुरुआत होना होगा, जो खून का एक गंभीर संक्रमण है। पोप फ्रांसिस की मेडिकल टीम का कहना है कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के ‘सेप्सिस’ का कोई संकेत नहीं मिला था। विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है।

Advertisement