Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Power Crisis : बिजली विभाग का सख्त निर्देश- ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में रिपेयर हो या नया लगे

UP Power Crisis : बिजली विभाग का सख्त निर्देश- ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में रिपेयर हो या नया लगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में ट्रांसफार्मर फुंकने (Transformer Blast)  के बाद ग्रामीण इलाकों में कई दिन तक बिजली बाधित हो जाती है। अब इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने (Transformer Blast)  के बाद कई बार बिजली कई दिनों के लिए गायब हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पावर कॉरपोरेशन (Power Corporation) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल (President Dr. Ashish Kumar Goyal) ने आदेश दिया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में बदल दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वे गुरुवार को शक्ति भवन (Shakti Bhawan) में बिजली आपूर्ति व्यवस्था (Power Supply System) की समीक्षा कर रहे थे।

पढ़ें :- मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला की डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर FIR

उन्होंने कहा बिजली व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर सभी मिलकर काम करें। बैठक में उपकेंद्रों, राजस्व संग्रह व मानव संसाधनों के बेहतर प्रयोग सहित विभिन्न विषयों पर सुधार के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पावर कॉरपोरेशन व डिस्काम मुख्यालय ई-ऑफिस (Power Corporation and Discom Headquarters E-Office) के रूप में कार्य करने लगेंगे। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। कहा, कम से कम समय में इनका निराकरण कराएं। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार (Managing Director Pankaj Kumar), कॉरपोरेशन व डिस्काम के प्रबंध निदेशक तथा निदेशक भी शामिल हुए।

दो दिन लखनऊ के  कई इलाकों में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
मुख्य अभियंता लेसा (Chief Engineer LESA) व मुख्य अभियंता सिस गोमती (Chief Engineer Sis Gomti) की ओर से शनिवार व रविवार को चार घंटे के लिए कुछ इलाकों में शटडाउन लिया गया है। इस दौरान सुबह छह से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड (220 KV Electricity Substation Hardoi Road) पर मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज समेत अन्य इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी।

Advertisement