Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : CM योगी कल माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त भूमि पर बने आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे

UP News : CM योगी कल माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त भूमि पर बने आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज।  संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Bahubali Mafia Ateeq Ahmed) के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर बने गरीबों के आशियाने की चाबी सौंपने 30 जून को सीएम योगी (CM Yogi) प्रयागराज आ सकते हैं।  सीएम योगी (CM Yogi) के 30 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर लीडर प्रेस मैदान पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। हालांकि, सीएम योगी (CM Yogi) के आने की औपचारिक सूचना जिला प्रशासन की तरफ से जारी नहीं की गई है। सीएम योगी (CM Yogi) 30 जून को प्रयागराज आएंगे तो 76 फ्लैट के लाभार्थियों को उनके सपनों के मकान की चाभी सौपेंगे।

पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल

 

अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया गया है। दिसम्बर 2021 में सीएम योगी (CM Yogi) ने अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के कब्जे से 1760 वर्ग मीटर जमीन खाली करवाई थी। इस पर 2 टॉवर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं। एक टॉवर में 40 तो दूसरे टॉवर में 36 फ़्लैट का निर्माण किया गया है।  डेढ़ साल के अल्प समय में पीडीए की तरफ से 76 फ्लैट का निर्माण करवाया जा चुका है। इसके साथ ही 76 फ़्लैट में किसको-किसको फ्लैट मिलेगा उसके लिए लॉटरी भी निकाली जा चुकी है? 76 फ्लैट के लिए करीब 7 हजार लोगों ने आवेदन किया था। इसमें 16 से अधिक लोगों के नाम लॉटरी में शामिल किए गए थे। इसमें से 76 लोगों के नाम लॉटरी के जरिए फ़्लैट के लिए निकाले जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत गरीबों के लिए 76 फ़्लैट बनाए जा चुके हैं। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बने इन फ़्लैट की क़ीमत 6 लाख 50 हजार रुपये के तक बतायी जा रही है।  इसमें से 3 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में कम हो जाएंगे। डेढ़ लाख रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)  और डेढ़ लाख रुपये राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी के रूप में कम हो जाएगी। इस तरह से प्रत्येक लाभार्थी को साढ़े 3 लाख रुपये तक फ़्लैट की कीमत के रूप में अदा करने होंगे। जबकि, 3 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर कम हो जाएंगे।

30 जून को सीएम योगी (CM Yogi)  के प्रयागराज आने के कार्यक्रम को लेकर अभी संशय बरकरार है। क्योंकि 30 जून के सीएम योगी (CM Yogi) के आने की आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन के पास नहीं पहुंची है, लेकिन, उसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से लूकरगंज इलाके में अतीक के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन के पास लीडर प्रेस मैदान पर सीएम योगी (CM Yogi) के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। लेकिन, मौसम खराब होने और 30 जून को बारिश की संभावना को देखते हुए भी सीएम योगी (CM Yogi) के आने की आधिकारिक सूचना नहीं आई है। 30 जून को सीएम योगी (CM Yogi) के आने की सिर्फ सूचना के आधार पर लीडर प्रेस मैदान पर समतलीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। आधिकारिक तौर पर सीएम योगी (CM Yogi) के आने की सूचना मिलने के बाद तैयारी में तेजी कर दी जाएगी।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
Advertisement