Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘प्रज्वल रेवन्ना भारत वापस आ जाओ… परिवार की इज्जत बचा लो,’ चाचा एचडी कुमारस्वामी की अपील

‘प्रज्वल रेवन्ना भारत वापस आ जाओ… परिवार की इज्जत बचा लो,’ चाचा एचडी कुमारस्वामी की अपील

By Abhimanyu 
Updated Date

Prajwal Revanna Sex Video Case: हजारों महिलाओं से रेप और सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) के आरोप में कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट के सांसद और जेडीएस के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Corner Notice) जारी किया गया है। इस मामले में रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तारी कर चुकी है, जबकि रेवन्ना अभी भी भारत से नहीं लौटा है। ऐसे में कर्नाटक के पूर्व सीएम और रेवन्ना के चाचा एचडी कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy) ने अपील की है कि वह परिवार की इज्जत बचाने के लिए देश लौट आए।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना का छोटा भाई सूरज भी गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता से जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने के लगे हैं आरोप

दरअसल, कर्नाटक में 26 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के वोटिंग से पहले प्रज्वल रेवन्ना (33) के कथित यौन शोषण के कई वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद रेवन्ना रातों-रात जर्मनी भाग गया। हासन सीट से जेडीएस-भाजपा का संयुक्त उम्मीदवार रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल केस की जांच एसआईटी कर रही है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है। वहीं, एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) से भारत लौटने और एसआईटी के सामने पेश होने की अपील की है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना भारत वापस आ जाओ। हमारे परिवार की इज्जत बचा लो। प्लीज भारत आकर एसआईटी जांच में सहयोग करो। अगर कोई गलती नहीं की है तो फिर डर किस बात का है?’ कुमार स्वामी ने यह भी कहा कि वह अपने भाई एचडी रेवन्ना और उनके परिवार से केवल विशेष अवसरों और त्योहारों के दौरान ही मिलते थे। हम एक-दूसरे के काम के बारे में कुछ नहीं जानते।’

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के आदेश पर रेवन्ना सेक्स स्कैंडल (Revanna sex scandal) की जांच एसआईटी कर रही है। रेवन्ना पर रेप, छेड़छाड़, धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप लगे हैं। उसे पकड़ने के लिए इंटरपोल की ओर से ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Corner Notice) जारी किया गया है।

पढ़ें :- NCP के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट नाराज, कहा- 7 सांसदों के बाद हमें नहीं मिला कैबिनेट मंत्रालय
Advertisement