पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने हमला बोला है। मंगलवार को आरसीपी ने कहा कि प्रशांत किशोर बहुत लोगों को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाते रहते हैं, वो जहां जाते हैं, उसे पीएम की कुर्सी दिखाकर कहते हैं कि आप वहां पहुंचने वाले हैं।
पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?
उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल, मद्रास और तमिलनाडू में हुए चुनाव को किसी व्यक्ति नहीं बल्कि, राज्य की जनता ने जिताया था। आरसीपी ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि पीके शिगूफा छोड़ते रहते हैं। कोई भी चुनाव व्यक्ति नहीं, बल्कि जनता जिताती है। लोकतंत्र चलाना किसी कंपनी को चलाने जैसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब पीके का बिहार में कोई जनाधार नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन की अटकलों के बीच प्रशांत किशोर ने अगले लोकसभा चुनाव में किसी तीसरे या चौथे फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना को खारिज कर दिया था।