Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prayagraj Shootout : जवान बेटे का शव देख बिलखते हुए मां, बोली- अपराधियों को मिले ऐसी सजा, उनकी रूह कांप जाए

Prayagraj Shootout : जवान बेटे का शव देख बिलखते हुए मां, बोली- अपराधियों को मिले ऐसी सजा, उनकी रूह कांप जाए

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली । प्रयागराज शूटआउट (Prayagraj Shootout) में शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh)  का शव रायबरेली जिले (Rae Bareli District) में पहुंच गया है। उनके पैतृक निवास लालगंज पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। उनके निवास के आसपास सुबह से छाई उदासी चीत्कार में बदल गई। शहीद के निवास पर जन सैलाब उमड़ गया। लालगंज थाना (Lalganj Police Station) इलाके के कोरिहरा गांव (Korihara Village) में शहीद का पैतृक निवास है।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

एडीजी सतीश गणेश (ADG Satish Ganesh) सहित एसपी आलोक प्रियदर्शी (SP Alok Priyadarshi) सहित एसडीएम ने श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण और आस-पास के क्षेत्रीय नेता भी उपस्थिति होकर परिवार को ढांढस बंधाया। प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड(Umesh Pal murder Case) में घायल दूसरे गनर की भी लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से रायबरेली जिले (Rae Bareli District) के कोरिहरा गांव (Korihara Village) में मौजूद परिवार में कोहराम मचा है।

मृतक पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh) की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 1 करोड़ रुपए के साथ मृतक राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh)  के छोटे भाई और बहन की सरकारी नौकरी के अलावा अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई करने की मांग की है कि उसे सुनकर अपराधियों रूह कांप जाए। मां अपर्णा सिंह (Mother Aparna Singh) ने कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उनके सामने पहले उनके बच्चों को काट डाला जाए। उसके बाद अपराधियों को सजा दी जाए, जिससे उन्हें पता चले की एक मां को उसके बेटे की हत्या किए जाने पर कितना दुख होता है।

Advertisement