Precautions and Ways to Avoid Mobile Blast: बीते कुछ दिनों से मोबाइल फटने या मोबाइल ब्लास्ट होने के मामलों में तेजी आई है। ऐसे में मोबाइल ब्लास्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए खास सावधानी बरतने की जरुरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिससे आप मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast) के हादसे से खुद को सुरक्षित रख सकते है।
पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस
सबसे पहले तो हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली ही खरीदें। जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें। अगर आप किसी भी कारण उस कंपनी का चार्जर नहीं ले पाते तो किसी अच्छी कंपनी का चार्जर खरीदें जो आपके फोन के अनुसार ही चार्ज करता है।
फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। जब लोगों के मोबाइल की बैटरी ख़राब हो जाती है तो लोग अक्सर काम चलाने के लिए कई भी सस्ती बैटरी ले लेते हैं, लेकिन फोन में ब्लास्ट होने का ये भी एक बहुत बड़ा कारण बनता है। इसलिए हमेशा फोन के अनुसार असली और अच्छी बैटरी ही लगवाएं।
कई लोग रात को अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं। ऐसे में फोन तो 2-3 घंटे में चार्ज हो जाता है, लेकिन फोन को चार्जिंग करीब 7-8 घंटे या तब तक मिलती रहती है जब तक आप सो रहे हैं। ऑवर हीटिंग के कारण फोन की बैटरी में ब्लास्ट (Mobile Blast) हो सकता है।
अब सभी लोग अपने फोन में ही अलार्म लगाते हैं जिस कारण लोग अपने फोन को तकिए के नीचे या साथ में रखकर सोते हैं। तकिये के नीचे फोन को रखने से मोबाइल का टैमप्रेचर बढ़ जाता है जिससे उसकी बैटरी पर प्रेशर पड़ जाता है। इस कारण फोन ओवरहीट होकर ब्लास्ट (Mobile Blast) हो सकता है।
पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
इतना ही नहीं कई लोग तो मोबाइल को चार्जिंग पर लगाएं रहते है और बात करते रहते है। ये हानिकारक साबित हो सकता है।
ये भी मोबाइल में ब्लास्ट (Mobile Blast) का एक बड़ा कारण बन सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान ज्यादा होता है जिस कारण मोबाइल गर्म रहता है। ऐसे में चार्जिंग पर लगे हुए फोन पर बात करने के लिए आप कभी भी उसे अपने कान के पास ना ले जायें।