Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Precautions and Ways to Avoid Mobile Blast: पढ़ें आखिर क्यों आएं दिन बढ़ रहे हैं मोबाइल ब्लास्ट के मामलें, सावधानी और बचाव

Precautions and Ways to Avoid Mobile Blast: पढ़ें आखिर क्यों आएं दिन बढ़ रहे हैं मोबाइल ब्लास्ट के मामलें, सावधानी और बचाव

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Precautions and Ways to Avoid Mobile Blast: बीते कुछ दिनों से मोबाइल फटने या मोबाइल ब्लास्ट होने के मामलों में तेजी आई है। ऐसे में मोबाइल ब्लास्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए खास सावधानी बरतने की जरुरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिससे आप मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast) के हादसे से खुद को सुरक्षित रख सकते है।

पढ़ें :- Jio 5.5G Launch: जियो ने शुरू की एडवांस 5G सर्विस; यूजर्स को मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड

सबसे पहले तो हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली ही खरीदें। जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें। अगर आप किसी भी कारण उस कंपनी का चार्जर नहीं ले पाते तो किसी अच्छी कंपनी का चार्जर खरीदें जो आपके फोन के अनुसार ही चार्ज करता है।

फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। जब लोगों के मोबाइल की बैटरी ख़राब हो जाती है तो लोग अक्सर काम चलाने के लिए कई भी सस्ती बैटरी ले लेते हैं, लेकिन फोन में ब्लास्ट होने का ये भी एक बहुत बड़ा कारण बनता है। इसलिए हमेशा फोन के अनुसार असली और अच्छी बैटरी ही लगवाएं।

कई लोग रात को अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं। ऐसे में फोन तो 2-3 घंटे में चार्ज हो जाता है, लेकिन फोन को चार्जिंग करीब 7-8 घंटे या तब तक मिलती रहती है जब तक आप सो रहे हैं। ऑवर हीटिंग के कारण फोन की बैटरी में ब्लास्ट (Mobile Blast) हो सकता है।

अब सभी लोग अपने फोन में ही अलार्म लगाते हैं जिस कारण लोग अपने फोन को तकिए के नीचे या साथ में रखकर सोते हैं। तकिये के नीचे फोन को रखने से मोबाइल का टैमप्रेचर बढ़ जाता है जिससे उसकी बैटरी पर प्रेशर पड़ जाता है। इस कारण फोन ओवरहीट होकर ब्लास्ट (Mobile Blast) हो सकता है।

पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश

इतना ही नहीं कई लोग तो मोबाइल को चार्जिंग पर लगाएं रहते है और बात करते रहते है। ये हानिकारक साबित हो सकता है।
ये भी मोबाइल में ब्लास्ट (Mobile Blast)  का एक बड़ा कारण बन सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान ज्यादा होता है जिस कारण मोबाइल गर्म रहता है। ऐसे में चार्जिंग पर लगे हुए फोन पर बात करने के लिए आप कभी भी उसे अपने कान के पास ना ले जायें।

 

Advertisement