नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज दुनिया के अलग अलग हिस्सों में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच भारत में भी ईद मनाई जा रही है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा है कि, देशवासियों को ईद की बहुत बहुत बधाई। साथ ही कहा है कि ये त्योहार आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने और स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।
साथ ही कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करें और देश व समाज की भलाई का संकल्प लें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की सभी देशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। साथ ही कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम लोग इस वैश्विक महामारी को जीत सकते हैं और मानव कल्याण के लिए आगे काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना