Presidential elections 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सोमवार को संसद भवन में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और गैर-एनडीए खेमे के अन्य नेता भी होंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है। टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव भी सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पढ़ें :- कांग्रेस मुख्यालय का आज से बदल गया पता, सोनिया गांधी ने नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' 9-A कोटला मार्ग का किया उद्घाटन
यशवंत सिन्हा के नामांकन के समय शरद पवार, राहुल गांधी और अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल होंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी नामांकन में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन के लिए विपक्षी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।