PM Modi congratulated Shahbaz Sharif : पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के बाद आखिरकार सोमवार को नया प्रधानमंत्री मिल ही गया। 72 साल के शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके प्रधानमंत्री बनने पर कई देशों के प्रमुख नेताओं की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। इस कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहबाज शरीफ को बधाई दी है।
पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट के जरिये शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को बधाई।’ बता दें कि पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में सोमवार (4 मार्च) को हुआ। इस समारोह में शहबाज शरीफ के बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif), पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
हालांकि, पाकिस्तान में नई शहबाज शरीफ सरकार की कैबिनेट का ऐलान बाद में किया जाएगा। शाहबाज ने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। वह 3 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री चुने गए थे और उन्हें 201 सांसदों का साथ मिला था।