नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने निजी बैंको पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। अब निजी बैंक भी सरकारी लेन देन कर सकेंगे। सरकार संबंधी लेन देन जैसे टैक्स व अन्य राजस्व भुगतान सुविधा, पेंशन भुगतान और छोटी बचत जैसी सुविधाओं पर सरकार ने पहले प्रतिबंध लगा दिया था जिसे अब हटा दिया गया है। अब हम इन सभी कार्यो को निजी बैंको के द्वारा भी करा सकते हैं।
पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हो गई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'
वित्त सेवाओं के विभाग ने बुधवार को इन बातों की जानकारी दी। पूर्व में इन सेवाओं के लिए कुछ गिने-चुने निजी क्षेत्र के बैंकों को ही अनुमति थी। विभाग ने बयान जारी कर के कहा है कि यह कदम ग्राहक सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए व प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए लिया गया है। निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमाणीकरण के लिए अब आरबीआई पर कोई रोक नहीं होगी। केंद्र सरकार ने इन सभी बातों से आरबीआई को अवगत करा दिया है।