नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में अचानक केबिन में धुआं देखने को मिला। उसके बाद से विमान में मौजूदा परिजनों में खलबली मच गई। विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतार लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीटर वॉल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण DGCA एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बच गयी, इसके लिए क्रू मेंबर्स को धन्यवाद और उन्हें सलाम।