Priyanka Chopra With Daughter Malti: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले कुछ दिनों से मुंबई में हैं. एक्ट्रेस अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस खूब मस्ती करती दिखी थी. इस बीच अब बीती रात एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ नजर आईं.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
जैसे ही एक्ट्रेस गाड़ी से उतरी तो उन्होंने अपनी नन्ही परी को सीने से लगाया था और उसका चेहरा छिपा रही थी. वहीं, अब वीडियो सामने आने के बाद लोगों का रिएक्शन वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई. इस दौरान उन्हे ऑल व्हाइट लुक में देखा गया.
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स व्हाइट टी शर्ट (full sleeves white t shirt) के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना था और व्हाइट कैप भी लगाई हुई थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगाए और व्हाइट शूज पेयर किए थे. वहीं, मालती पिंक कलर की ड्रेस में दिखीं. हसीना ने अपनी बेटी मालती मैरी को सीने से लगाया था और उसका चेहार हाथों से कवर किया हुआ था. प्रियंका का बेटी के लिए केयरिंग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस को देख कंफ्यूज भी नजर आए.
इसी के चलते उनका ये अंदाज कुछ लोगों को कंफ्यूज कर गया. एक यूजर में लिखा- ‘सबने देखा है फेस’, दूसरे ने लिखा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि चेहरा क्यों छिपाया जा रहा है, हम पहले ही उसे देख चुके हैं.’ तीसरे ने सवाल किया- ‘ये उसका फेस क्यों हाइड कर रही है.’