मुंबई : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी वर्क कमिटमेंट्स के साथ बिजी नहीं होतीं वह या तो अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही होती हैं या फिर अपनी बेटी मालती के साथ घूम फिर रही होती हैं. ऐसे में अपने फैन्स और फॉलोअर्स को भी लाइफ अपडेट देना नहीं भूलतीं. इसलिए कुछ घंटे पहले प्रियंका ने अपने घर से एक मॉर्निंग सेल्फी पोस्ट की.
पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना
पिंक टीशर्ट या शायद ड्रेस के ऊपर बाथरोब पहने नजर आ रही हैं. प्रियंका का लुक काफी फ्रेश लग रहा है. हो सकता है कि इसके बाद वो कहीं जाने के लिए मेकअप करने वाली हों. जैसे ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उठी होंगी उन्होंने सोचा होगा क्यों ना अपने फॉलोअर्स को ‘गुड मॉर्निंग’ विश किया जाए. एक प्यारी सी सेल्फी के साथ उन्होंने ये काम कर डाला.
करीब दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी करते हुए हेड्स ऑफ स्टेट्स के सेट से पर्दे के पीछे के सीन शेयर किए थे. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों के साथ काम करने में सक्षम होने के लिए भी आभार जताया था.