नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों को एक बार फिर डरा दिया है। बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर चार मई से 11 जून तक आयोजित होने वाली दवसीं और बारवहीं की परीक्षाओं को स्थगित या फिर आनलाइन कराए जाने की मांग की जा रही है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
वहीं, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक ट्वीट आया है और उन्होंने बोर्ड को गैर जिम्मेदार बताते हुए छात्रों के पक्ष में एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीबीएसई द्वारा छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए मजबूर करना गैर-जिम्मेदाराना बरताव है।
It is downright irresponsible of boards like the CBSE to force students to sit for exams under the prevailing circumstances. Board exams should either be cancelled, rescheduled or arranged in a manner that does not require the physical presence of children at crowded exam centres
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 9, 2021
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
बोर्ड परीक्षाओं को कुछ समय के लिए रद्द या स्थगित कर देना चाहिए। सीबीएसई कोई ऐसी व्यवस्था भी कर सकता है जिसके तहत विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए शारीरिक उपस्थिति न होना पड़े। बता दें कि, कोरोना संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब एक लाख छात्रों याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर सरकार से मई में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग की थी।
साथ ही बीते दो दिनों से ट्विटर पर हैशटैग ‘कैंसल बोर्ड एग्जाम्स 2021’ भी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। वहीं, बोर्ड के इस निर्णय को लेकर प्रियंका गांधी ने नाराजगी जताई है।