Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सिंधिया के गढ़ में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा-आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई

सिंधिया के गढ़ में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा-आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Congress Jan Akrosh rally: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कुछ ही महीने में यहां पर विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस चुनावी तैयारी में जुट गयी है। शुक्रवार को ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल हुईं और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही मणिपुर में ढाई महीने से हो रही हिंसा पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है। घरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है। लेकिन PM मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद PM मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला…और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि, मैं यहां आपका ध्यान भटकाने नहीं आई हूं। मैं मुद्दों की बात करने आई हूं। आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। मैं भी चाहूं तो 30 मिनट के भाषण में 10 मिनट मोदी जी की आलोचना कर सकती हूं, 10 मिनट शिवराज जी के घोटालों पर बात कर सकती हूं और 10 मिनट सिंधिया जी की विचारधारा पलटने पर बोल सकती हूं। लेकिन मैं मुद्दों की बात करने आई हूं।

उन्होंने कहा कि, इस देश के युवाओं को रोजगार PSUs, बड़ी सरकारी कंपनियों, खेती, छोटे व्यापार और सेना से मिलता था। मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियां तो अपने मित्रों को सौंप दी और सेना की भर्ती में अग्निवीर ले आए। अग्निवीर योजना में तो युवा ट्रेनिंग से ही वापस लौट रहे हैं। युवाओं का कहना है कि जब चार साल बाद बेरोजगार ही हो जाना है, ऐसे में यह कड़ी ट्रेनिंग किस काम की?

इसके साथ ही कहा कि, आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है। रसोई के सामान से लेकर गैस सिलेंडर तक सब कुछ महंगा हो चुका है। मैं चाहती हूं कि जब कोई नेता कहीं जाए तो बताए-आज इतनी महंगाई क्यों है, इतनी बेरोजगारी क्यों है?

 

पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की
Advertisement