BCCI gave 125 Crores to Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर गुरुवार को टीम इंडिया स्वदेश लौटी, तो पूरे देश में फिर जश्न का माहौल देखने को मिला। एकतरफ जहां दिल्ली में फैंस ने टीम का जोरदार स्वागत किया तो दूसरी तरफ मुंबई में विक्ट्री परेड के दौरान सबकी निगाहें खिलाड़ियों पर टिकी रही। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम के सम्मान में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन सुनहरे पलों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन सबके अलावा बीसीसीआई की ओर से टीम को सौंपा गया 125 करोड़ का भारी-भरकम चेक भी सुर्खियों में बना रहा।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दरअसल, 17 साल बाद दोबारा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। वहीं, इस मोटी रकम का चेक मिलने के बाद फैंस के मन में सवाल होगा कि इस रकम का खिलाड़ियों के बीच किस अनुपात में बंटवारा होगा और किस-किसके हिस्से में कितनी रकम आएगी? एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई की ओर से मिली 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि 15 सदस्यीय भारतीय टीम, चार रिजर्व खिलाड़ियों और करीब 15 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के बीच बांटी जाएगी।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज शामिल रहे हैं। इसके अलावा शुबमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे। वहीं, सपोर्ट स्टॉफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे, फील्डिंग कोच टी, दिलीप, तीन थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, तीन फिजियो, एक ट्रेनर, मैनेजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, वीडियो ऑडियो एनालिस्ट, सिक्योरिटी और इंटेग्रिटी ऑफिसर शामिल हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनामी राशि में से टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड के हर खिलाड़ी को करीब 5 करोड़ रुपये इनामी राशि मिलने की उम्मीद है, जबकि चार रिजर्व खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ (15 लोग) को एक-एक करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर इनामी राशि के बंटवारे को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।