बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। सलमान की फिल्म वांटेड 2 का इंतजार कर रहे है फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है।फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट किया है। बोनी कपूर ने कन्फर्म किया है कि फिल्म वांटेड 2 बहुत जल्द बनने वाली है। वो भी सलमान खान के साथ।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
बोनी कपूर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि यादगार फिल्मों के सीक्वल और रीमेक बनाने को लेकर बोनी कपूर ने कहा कि इंडस्ट्री से कुछ लोगोने उनसे हम पांच का रीमेक बनाने के लिए बात की है।
उन्होंने आगे कहा कि मिस्टर इंडिया नहीं बन सकती क्योंकि इसे वो एक एलिमेंट चाहिए। वहीं वांटेड पर उन्होंने कहा कि वांटेड का सीक्वल मैं बनाउंगा।
बोनी कपूर ने वांटेड के सीक्वल पर बात करते हुए कहा कि मैंने सलमान खान से इसके लिए बात की। मैंने कहा ओके ये फिल्म अब आप नहीं बनाओगे। मैं बनाऊंगा और मै चाहता हूं कि आप इसे करो। मेरी इस बात पर सलमान ने कहा ठीक है बोनी सर मैं ये करुंगा। बोनी ने कहा कि अब वो इस बात कर आगे सोच रहे है।