Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लालू यादव और उनके परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की कार्रवाई

लालू यादव और उनके परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को ईडी ने लालू यादव परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। दरअसल, लालू यादव और उनका परिवार जमीन के बदले नौकरी के मामले में जांच के घेरे में है। लालू यादव परिवार के कई सदस्यों से इस मामले में सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं, इस मामले को लालू यादव के परिवार ने राजनीतिक साजिश बताया है।

पढ़ें :- जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत; कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत

क्या है पूरा मामला?
लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते उन्होंने गलत तरीके से नौकरी देकर अपने परिवार के सदस्यों के नाम से जमीन अर्जित की। इस मामले में ईडी की कार्रवाई को लालू फैमिली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पहले भी दो बार लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के सदस्यों के नाम की संपत्ति को जब किया जा चुका है। ताजा कार्रवाई में जब संपत्ति का मूल्य लगभग छह करोड़ बताया गया है।

Advertisement