Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prophet Controversy : नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी

Prophet Controversy : नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid in Delhi ) के बाहर जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के खिलाफ किया जा रहा है। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए लोग नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। दिल्ली का माहौल न बिगड़ने पाए इसके लिए शांति कमेटी की भी मदद ली जा रही है।

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

बता दें कि बीजेपी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसी के चलते भाजपा ने उन पर कार्रवाई की, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर (FIR) भी दर्ज की गई है।

नूपुर के बयान से पहले व बाद में जो ट्वीट हुए हैं और सोशल मीडिया पर विवादित बयान आए हैं, उनकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दो एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। नफरत भरे संदेश फैलाने के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  की आईएफएसओ यूनिट ने रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर (FIR)दर्ज की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाएगी।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे। मालूम हो कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad)  पर विवादित टिप्पणी करने पर उठे बवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma)  को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
Advertisement