अमृतसर। पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी गयी है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद सिद्धू ने पहली बैठक बुलाई है। सिद्धू के स्टाफ के मुताबिक, अभी तक 62 विधायक उनके घर पहुंच चुके हैं।
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद नजवोज सिंह सिद्धू लगातार पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने में जुटे हुए हैं। इस मुहिम का ही असर है कि सोमवार को कैप्टन के आवास पर उन्हें समर्थन देने पहुंचे विधायक राजकुमार वेरका मंगलवार को अमृतसर में सिद्धू के साथ नजर आए।
बताया जा रहा है कि ऐसे में कैप्टन खेमे के समर्थकों की गिनती घटती नजर आ रही है। हालांकि, इन पूरे घटनाक्रम के बीच कैप्टन पूरी तरह से खामोश हैं। उनका अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों की माने तो सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद कैप्टन खेमे के कुछ लोग भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस पर कोई बयान नहीं आया है।