Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Punjab Assembly Election 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह नतीजों पर बोले- मैं पंडित नहीं, जो भविष्यवाणी करूं

Punjab Assembly Election 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह नतीजों पर बोले- मैं पंडित नहीं, जो भविष्यवाणी करूं

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने चुनावी नतीजों पर भविष्यवाणी करने से इनकार किया है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में भाजपा (BJP) , पीएलसी और अकाली दल संयुक्त गठबंधन की स्थिति पर कैप्टन ने कहा कि मैं पंडित नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। मेरी पार्टी और बीजेपी ने अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है? बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh)  सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने पहुंचे थे।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

इस मुलाकात के बारे में कैप्टन ने कहा कि यह पंजाब पर आम चर्चा थी, चुनाव पर नहीं थी। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए नहीं हैं। मैंने गृहमंत्री के साथ सामान्य चर्चा की थी, परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी।

शाह भी कर चुके हैं पंजाब में स्थिति सुधरने का दावा

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया था कि पंजाब में भाजपा की स्थिति सुधरेगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था पंजाब में पहली बार हम 65 सीटों से ज्यादा पर लड़ रहे हैं। हमें वहां पर बहुत ही सकारात्मक जन समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीदों से ज्यादा अच्छे नतीजे वहां लाएंगे। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले कांग्रेस से अलग होकर अपनी एक अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली थी। उन्होंने भाजपा (BJP)और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Advertisement