Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब विधानसभा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन, सीटों का भी हुआ बंटवारा

पंजाब विधानसभा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन, सीटों का भी हुआ बंटवारा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरमर्गी बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारा का मामला भी सुलझ गया है। सूत्रों की माने तो अकाली दल ने बसपा को 18 सीटें देने को राजी हुई है।

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...

हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा दोनों दलों की ओर से अभी की जानी है। बता दें कि, केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से किनारा कर लिया था। इसके बाद शिअद दूसरे दल से राजनीतिक गठबंधन पर विचार कर रहा था। पंजाब में दलितों का करीब 34 फीसदी वोट बैंक है और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल चुनाव जीतने के बाद दलित समुदाय से डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान कर चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से शिअद और बसपा के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा था। शिअद, बसपा को 117 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा था, जबकि बसपा 37 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी।

 

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव के बीच सट्टा बाजार गर्म; जानिए किस पार्टी को दे रहे कितनी सीटें
Advertisement