Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Breaking: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा हमला, कहा-इमरान और बाजवा के दोस्त हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Punjab Breaking: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा हमला, कहा-इमरान और बाजवा के दोस्त हैं नवजोत सिंह सिद्धू

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में उथल पुथल मची हुई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और बाजवा का दोस्त बता दिया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इसके साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लेती है तो वो इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अच्छे से जानता हूं। साथ ही कहा कि सिद्धू के पास कोई कोई जादू की छड़ी नहीं है। सिद्धू पर हमला बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि वो सही से मंत्रालय नहीं चला सके, जिसके कारण उन्हें हटाना पड़ा।

बता दें कि, आज शाम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा था कि पार्टीं आलाकमान को जिस पर विश्वास हो उसे वो मुख्यमंत्री बना दें। वहीं, अब उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, सिद्धू और उनका गुट काफी दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध कर रहा था और उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा था।

ऐसे में अब उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने की जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी गयी है।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement