Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस में बीते कुछ दिनों से उठापटक चल रही है। पार्टी में हर दिन नए सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब (Punjab) कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, एक आदमी के चरित्र का पतन समझौता करने से व्यक्ति का चरित्र खत्म हो जाता है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब की जनता के कल्याण के एजेंडा से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैंने कहा था…वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब के सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
कैप्टन से था सिद्धू का विवाद
बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बीते काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले रहते थे। लिहाजा, कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, इनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को वहां का मुख्यमंत्री बनाया गया था।