Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस लड़ाई में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State President Navjot Singh Sidhu) आमने-सामने हैं। इसी बीच सिद्धू गांधी परिवार के खिलाफ खुली बगावत के मूड नजर आ रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को कठपुतली सीएम चाहिए।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
पंजाब में अपने समर्थकों के नारेबाजी के बीच सिद्धू ने कहा कि अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है। इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि मुझे तो आप लोगों से एक बात कहनी है कि यदि नया पंजाब बनाना है। तो वह मुख्यमंत्री के ही हाथ में है। यदि आप ईमानदार सीएम चुनेंगे तो फिर वह ईमानदारी नीचे तक जाएगी। आप लोगों ने देखा ही है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया। सिद्धू ने ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा। कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा।
सीएम कैंडिडेट की रेस में चन्नी हैं आगे
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना चेहरा घोषित करेगी। अपने पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह बात कही थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सर्वे में चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस करा रही है सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे
राहुल गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है। इस सर्वे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर तेजी से चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी।
चन्नी-सिद्धू दोनों ने की थी मांग
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
बता दें कि पंजाब में सीएम कैंडिडेट की घोषणा की मांग चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ने की थी। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इतने सारे प्रयास इसीलिए कर रही है ताकि जो भी फैसला लिया जाए वह पारदर्शी हो। जो भी इस सर्वे में पिछड़ जाए वह दूसरे पर कीचड़ न उछाल सके।
बता दें कि चन्नी के सीएम बनाए जाने के बाद सिद्धू लगातार नाराज चल रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपने बागी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश तक की थी। हालांकि बाद में पार्टी ने उन्हें मना लिया।