Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब सरकार ने दस जुलाई तक बढ़ाए प्रतिबंध, डेल्टा प्लस के खतरा को देखते हुए उठाया कदम

पंजाब सरकार ने दस जुलाई तक बढ़ाए प्रतिबंध, डेल्टा प्लस के खतरा को देखते हुए उठाया कदम

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona increased again

नई दिल्ली। कोरेाना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद पंजाब में कोरोना प्रतिबंध को दस जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ये आदेश दिए हैं। हालांकि इन आदेशों में 1 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ बार, पब और अहाते खोलने सहित कुछ और छूट शामिल हैं।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

पंजाब सीएमओ ने यह जानकारी दी। बता दें कि, कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद मुख्य सचिव विनी महाजन ने निगरानी बढ़ाने के अलावा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग को यकीनी बनाने के लिए सरकारी अमले को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।

कोविड रिस्पॉन्स ग्रुप की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें से पटियाला और लुधियाना में 1-1 मामला रिपोर्ट किया गया है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायरस के इस स्वरूप को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग करने का फैसला लिया गया है।

 

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Advertisement