Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Punjab Gas Leak: पंजाब में गैस रिसाव के कारण 9 लोगों की मौत जबकि, 11 लोग घायल

Punjab Gas Leak: पंजाब में गैस रिसाव के कारण 9 लोगों की मौत जबकि, 11 लोग घायल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Punjab Gas Leak: पंजाब के लुधियाना के गियासपुरा इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां गैस रिसाव के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है और बचाव दल को घटना स्थल पर बुलाया गया है। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है।
200 से 300 मीटर के इलाके को खाली
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैस एक किराने की दुकान के पास लीक हुई है। उन्होंने बताया कि 200 से 300 मीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई है।
पुलिस का कहना है कि गैस रिसाव के कारण इसमें  9 लोगों की मौत हो गई और 11 बीमार हैं, जबकि अभी इनमें से कुछ लोगों की हालत काफी खराब है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

सीएम भगवंत मान ने ने इस घटना पर दुख जताके हुए कहा कि है, “पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है।”

Advertisement