Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पंजाब सरकार का फैसला: पांचवी-आठवीं और 10वीं के सभी छात्र बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में होंगे पदोन्नत

पंजाब सरकार का फैसला: पांचवी-आठवीं और 10वीं के सभी छात्र बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में होंगे पदोन्नत

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ़। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों ने परीक्षाओं को लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है। पंजाब के कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पांचवी-आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में पदोन्नत करने की घोषणा की है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

अभी सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। जल्द ही सरकार इस विषय में फैसला करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी शैक्षिक संस्थानों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया जा चुका है।

फिर भी परीक्षा की तैयारी में जुटे 11 से 20 वर्ष की आयु के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करना जरूरी है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है।

 

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Advertisement