Punjab News पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दशहरा ग्राउंड में चल रहे मेले में अचानक बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मैदान में लगे मेले में रात ड्रॉप टावर झूला 50 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि उस झूले पर करीब 20 से 25 लोग सवार थे। जिनकी जान बाल बाल बच गई। लेकिन झूले में बैठे लोगों को चोटें जरूर आई हैं। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
एक अधिकारी के अनुसार, मेले के आयोजकों को 4 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति थी, लेकिन समय बड़ा कर 11 सितंबर कर दी गई थी। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘”उनके निजी बाउंसर लगभग 20 मिनट देरी से आए। एक महिला थी जिनके सर पर चोट लगी थी।
पंजाब के मोहाली ट्रेंड मेले से बड़ी खबर सामने आ रही है, मेले में झूला टूटने से कई बच्चे हुए घायल।
इस तरह की लापरवाही माफी लायक नहीं#PunjabPolice pic.twitter.com/hAnLeN0hxa— priya singh (@priyarajputlive) September 4, 2022