Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Punjab News : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, तीन घायल

Punjab News : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, तीन घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Punjab News: पंजाब के फरीदकोट (Faridkot)  में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह (Dera Sacha Sauda follower Pradeep Singh) की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिंह सुबह के वक्त अपनी दुकान पर जा रहे थे कि तभी बाइक पर अज्ञात हमलावर उनके करीब पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) बरगाड़ी बेअदबी की घटना में भी आरोपी हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

घटना के संबंध में फरीदकोट (Faridkot) के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। सिंह के सुरक्षागार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की है। आईजी ने बताया कि हमें घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कुछ सुराग भी मिले हैं। घटना के बाद हालात में काबू में हैं।

इसके बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पंजाब पुलिस के एडीजीपी (एल एंड ओ) अर्पित शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हम घटना को संवेदनशीलता के साथ संभाल रहे हैं। लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए।

घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य की शांति और शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आज सीएम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कोट कपूरा घटना पर विस्तार से चर्चा की गई। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में अमन-चैन कायम रहेगा। अगले हफ्ते एक और बैठक बुलाई जाएगी। विशेष डीजीपी (होमगार्ड) संजीव कालरा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं
Advertisement