Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab News: बैकफुट पर नवजोत सिंह सिद्धू, दोपहर में CM चरणजीत सिंह चन्नी से करेंगे मुलाकात

Punjab News: बैकफुट पर नवजोत सिंह सिद्धू, दोपहर में CM चरणजीत सिंह चन्नी से करेंगे मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही उठापटक के बीच नवजोत सिं​ह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बैकफुट पर आ गए हैं। वो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इसके लिए दोपहर तीन बजे मैं चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन पहुंच रहा हूं। किसी भी तरह की चर्चा के लिए उनका स्वागत है। बता दें कि, दो दिनों पूर्व सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू के इस फैसले के बाद हड़कंप मच गया।

उधर, पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि कैप्टन जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार को सिद्धू से फोन पर बातचीत के बाद सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद तो जताई है लेकिन बकौल चन्नी, सिद्धू जिन मुद्दों पर अड़े हैं, उनके समान ही वह भी पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement