नई दिल्ली। 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) का सीक्वल चर्चा में है। एक महीने से पहले पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस मच अवेटेड फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। वहां अभी से ही पुष्पा 2 जमकर नोट छाप रही है।
पढ़ें :- Rashmika Mandanna ने रेड साड़ी बिखेरा जलवा, हॉट तस्वीरें हुई वायरल
पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की एडवांस बुकिंग एक महीने पहले ही अमेरिका में ओपन कर दी गई है और इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ओपनिंग डे के लिए इतने टिकट्स बिक चुके हैं कि मेकर्स नवंबर महीने में ही नोटों से नहा ली है।
एक महीने पहले ही मालामाल हुई पुष्पा 2
अमेरिका में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने वाले प्रत्यंगिरा सिनेमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिवील किया है कि पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने US में कितना एडवांस कलेक्शन किया है। प्रत्यंगिरा सिनेमा ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि यूएस में पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को 600 जगहों पर 2,200 शोज मिले हैं। इस लिहाज से अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ने ओपनिंग डे पर प्री-सेल्स में ही 2 लाख 50 हजार डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये कमा लिए हैं।
$2⃣5⃣0⃣K+ Premieres Pre Sales….
2⃣,2⃣0⃣0⃣+ Shows….
6⃣0⃣0⃣+ Locations…पढ़ें :- पुष्पा की गिरफ्तारी पर श्रीवल्ली को आया गुस्सा, कहा-एक ही व्यक्ति को दोषी ठहराया...
Whose rule will dominate when the man himself is a walking RULE BOOK for records?
#Pushpa2TheRule #Pushpa2 #Pushpa2USA@alluarjun @MythriOfficial @PushpaMovie pic.twitter.com/BH0hPCdf3d — Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) November 3, 2024
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, शूट कंप्लीट न होने की वजह से रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। कुछ समय पहले मेकर्स ने रिवील किया था कि मूवी 6 दिसंबर को आएगी। मगर अब फाइनल डेट 5 दिसंबर है। इसी दिन एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बात करें पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की कास्ट की तो इसमें अल्लू अर्जुन (पुष्पाराज) और रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) लीड रोल में हैं। फहाद फासिल, सुनील, प्रकाश राज, दयानंद रेड्डी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिल्म में आइटम सॉन्ग कर सकती हैं। फिलहाल, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।