Daali dhananjaya Wedding: डाली धनंजय (Daali dhananjaya) ने शादी कर ली है. उन्होंने शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फैंस फोटोज पर कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं. फोटोज में डाली और उनकी पत्नी काफी रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने मंडप पर सभी के सामने अपनी पत्नी को माथे पर किस किया.
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
आपको बता दें, इस क्यूट मूमेंट को कैमरामैन ने बहुत ही खूबसूरती से कैप्चर किया है. एक्टर की पत्नी धन्यता ने भी उन्हें किस किया. दोनों का ये क्यूट मूमेंट बहुत ही प्यारा है. इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
शादी के बाद न्यूली वेड कपल ने सभी के साथ फोटोज क्लिक करवाईं. डाली के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर की धोती और कुर्ता पहना था. वहीं उनकी पत्नी ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी.
शादी की बाकी रस्मों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. बता दें फिल्म पुष्पा में डाली ने नेगेटिव किरदार निभाया था. इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की है. जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई हैं. एक्टर अब जल्द ही कन्नड़ की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘उत्तरकांड’ में नजर आएंगे. फैंस को उनकी इस फिल्म का काफी इंतजार है.