Pushya Nakshatra 2024 : पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य सुख, समृद्धि और सफलता दिलाते हैं। पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना है । इस महीने 9 जून, रविवार के दिन रवि पुष्य योग बन रहा है। इस योग में की गई खरीदारी शुभ फलदायी होती है। इस दिन रवि पुष्य योग के साथ-साथ वृद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। रवि पुष्य योग में गुरु और सूर्य देव दोनों का लाभ मिलता है।
पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
पुष्य नक्षत्र पर शनि ग्रह का शासन है और इसके देवता बृहस्पति (बृहस्पति) हैं। यह नक्षत्र ब्रह्मांडीय आकाश में तीन तारों के समूह के रूप में मौजूद है और इसकी पहचान चमक की कमी से होती है। पुष्य नक्षत्र को गाय के थन के समान माना जाता है, जो उदारता, देखभाल, सुरक्षा, सहायता और विस्तार की विशेषता रखता है।
इस दिन पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 9 जून को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगी जबकि इसका समापन 10 जून की रात 09 बजकर 40 मिनट पर होगा।