PV Sindhu news: पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली देश की बेटी बैडमिंटन स्टार (badminton star) पीवी सिंधु (PV Sindhu) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेडल जीतने के बाद मंगलवार को भारत लौंटी।
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) पर मीडिया को बताया मैं इस कामयाबी से बहुत खुश हूं। देश का नाम रोशन करने को लेकर मैं बहुत गौरवान्वित (proud) महसूस कर रही हूं। इतना ही नहीं उन्होने ये भी कहा कि लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं बेहद उत्साहित हूं। लोगों का धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि वो मेडल जीत कर आईं है। इसलिए अब वो प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) के साथ आइसक्रीम खाएंगी। सिंधू का दिल्ली हवाईअड्डे पर ढोल नगाड़े के साथ विशाल स्वागत किया गया।
"I'm very happy and excited "
Watch first reaction of @Pvsindhu1 after receiving a warm welcome upon her arrival from @Tokyo2020 #SmashedForTheGlory #Badminton #Tokyo2020 #Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/ZmOXDlmGrM पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
— BAI Media (@BAI_Media) August 3, 2021
आपको बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सम्मिलित होने वाले सभी प्लेयर्स के रवाना होने से पहले उनसे चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) ने भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) की जीत पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा था कि आपकी कामयाबी के पश्चात् मैं भी साथ में आइसक्रीम (Ice Cream) खाऊंगा।