लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya)के दिन भगदड़ के बाद यूपी सरकार की तरफ से जारी किया मौत का आंकड़ा भ्रामक है। 28 जनवरी की देर रात संगम नोज इलाके में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 घायल होने आंकड़ा योगी सरकार ने करीब 17 घंटे बाद जारी किया था। जबकि महाकुंभ स्नान (Mahakumbh Bath) करने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पल-पल अपडेट जारी करती है।
पढ़ें :- विकसित भारत के निर्माण में नारी-शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी...गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश
जबकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से अब यह साफ हो गया है कि भगदड़ एक जगह नहीं, बल्कि कई जगहों हुई थी। संगम नोज के अलावा एक भगदड़ उसी रात झूंसी में हुई थी। हालांकि इसके बारे में मेले के डीआईजी वैभव कृष्णा (DIG Vaibhav Krishna) ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।प्रयागराज से द वायर की रिपोर्ट में जिक्र किया गया कि जब पुलिस के पास जानकारी ही नहीं थी कि झूंसी इलाके में भी भगदड़ हुई है तो वहां हुई मौत का आंकड़ा भी सरकार ने नहीं दिया। झूंसी इलाके के प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बातचीत में बताते हैं कि वहां 24 लोगों की जान गई। इस तरह मौत का आंकड़ा 54 हो जाता है।
झूंसी की भगदड़ में 24 मौतें होने का दावा संगम नोज से दो किलोमीटर दूर झूंसी में ऐरावत द्वार के पास भी भगदड़ हुई थी। ये भगदड़ सुबह 6 बजे के आसपास हुई। लोगों से बातचीत के आधार पर दावा किया जा रहा है कि यहां 24 मौतें हुई थीं।
दैनिक भास्कर को प्रशासन के दावों और आंकड़ों में कई लूप-होल्स नजर आते हैं। 29 जनवरी को कहा गया कि 30 मौतें हुई हैं, 25 की पहचान हो गई है। 30 जनवरी को भास्कर रिपोर्टर को मोतीलाल नेहरू कॉलेज की मोर्चरी में 24 लावारिस शव रखे मिले। अगर इनमें से बीते दिन के 5 लावारिस शव घटा भी दें, तो भी नई 19 लाशें सामने थीं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो जाती है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में कुंभ से अब तक 44 शव लौटे भले ही प्रशासन मरने वालों का आंकड़ा 30 ही बता रहा हो लेकिन अब तक 44 शव देश के अलग-अलग इलाकों में पहुंच चुके हैं। अकेले UP के आठ जिलों में 16 शव पहुंचे हैं। इसमें गोरखपुर-बलिया में 4-4 , जौनपुर में 3, लखनऊ, मऊ, गोंडा, सिद्धार्थनगर और प्रयागराज में 1-1 शव लाए गए हैं।
पढ़ें :- Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कारों का एलान, अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, शिबू सोरेन को पद्म भूषण, देखिए पूरी लिस्ट
बाकी राज्यों में अब तक 28 शव जा चुके हैं। इनमें बिहार में 11, कर्नाटक 4, हरियाणा-राजस्थान में 3-3, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2-2, असम, गुजरात और उत्तराखंड में 1-1 शव परिजनों के पास आए हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा कि कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को प्रयागराज पोस्टमार्टम हाउस (Prayagraj Postmortem House) का वीडियो शेयर कर योगी सरकार (Yogi Government) को घेरे का काम किया है। अखिलेश यादव ने लिखा कि ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस (Prayagraj Postmortem House) के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं। पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई मुआवज़ा नहीं चाहिये बस हमारे परिजन का शव हमें दे दिया जाए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा कि कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले!
ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई… pic.twitter.com/4Z1QBAM8AF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2025
पढ़ें :- केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में पुरातन छात्र समिति का तृतीय रीयूनियन समारोह सम्पन्न