Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Quit India Movement Anniversary : हिरासत में महात्मा गांधी के परपोते तुषार, वे बोले- इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने मेरे दादा-दादी लिया था हिरासत में

Quit India Movement Anniversary : हिरासत में महात्मा गांधी के परपोते तुषार, वे बोले- इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने मेरे दादा-दादी लिया था हिरासत में

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को बुधवार को मुंबई में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने दावा किया है कि वह ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (Quit India Movement Anniversary) की बरसी मनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन सांता क्रूज पुलिस (Santa Cruz Police) ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदलन की बरसी (Quit India Movement Anniversary)  मनाने के लिए घर से बाहर निकला था, लेकिन सांता क्रूज पुलिस स्टेशन (Santa Cruz Police Station) में हिरासत में ले लिया गया। मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और बा पर गर्व हैं, जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।

पढ़ें :- Video Viral : हैदराबाद में दिवाली पर गांधी जी की प्रतिमा का अपमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

तुषार गांधी (Tushar Gandhi)  ने पुलिस स्टेशन से ही ट्वीट किया कि जैसे ही उन्हें छोड़ा जाता है वह अगस्त क्रांति मैदान (August Kranti Maidan) में मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि यह शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है और अगस्त क्रांति दिवस जरूर मनाया जाएगा। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने अन्य ट्वीट कर कहा कि अब जाने की इजाजत दी जा रही है। अगस्त क्रांति मैदान (August Kranti Maidan)  की ओर प्रस्थान। इंकलाब जिंदाबाद!

पढ़ें :- बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, बोले- जो ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा उसे मैं दूंगा इनाम

बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement ) को अगस्त आंदोलन (August Movement) के नाम से जाना जाता है। यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में जाना जाता है। इस साल भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं बरसी (Quit India Movement 81 th Anniversary) है। भारत छोड़ो आंदोलन दिवस (Quit India Movement Day) हर साल नौ अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन को स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान देश की जनता द्वारा दिए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि के रूप में याद किया जाता है।

इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’, (Quit India Movement )  ‘अगस्त आंदोलन’ (August Movement)  या ‘अगस्त क्रांति’ (August Revolution) के नाम से भी जाना जाता है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नौ अगस्त, 1942 को शुरू हुआ था। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के नेतृत्व में शुरू किए गए इस आंदोलन का उद्देश्य भारत में ब्रिटिश शासन को खत्म करना था। यह आंदोलन बम्बई (अब मुंबई) के गोवालिया टैंक मैदान में शुरू हुआ था। इस दिन गांधीजी ने अंग्रेजों से भारत छोड़ने का आह्वान किया था और नारा दिया था “करो या मरो”। इस आह्वान का कई लोगों ने समर्थन किया था। हालांकि, ब्रिटिश सरकार ने त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने देश भर में कांग्रेस कार्यालयों पर भी छापे मारे थे।

Advertisement