Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. R Madhavan Birthday Special: अपनी ही स्टूडेंट के प्यार में पागल हुए थे R Madhavan, ऐसे हुई शादी …

R Madhavan Birthday Special: अपनी ही स्टूडेंट के प्यार में पागल हुए थे R Madhavan, ऐसे हुई शादी …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

R Madhavan Birthday Special: आज बॉलीवुड के फेमस स्टार एक्टर आर माधवन (R Madhavan) आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आर माधवन (R Madhavan) का जन्म 1 जून 1970 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन (Ranganathan Madhavan) है जिसमें ‘रंगनाथन’ उनके पिता का नाम है.

पढ़ें :- Parineeti Chopra's throwback video: दूरदर्शन के कार्यक्रम में गाना गाती दिखी परिणीति चोपड़ा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

आपको बता दें  माधवन को भारत में ‘मैडी भाई’, ‘मैडी पाजी’, ‘मैडी भाईजान’, ‘मैडी सर’, ‘मैडी चेट्टा’, ‘मैडी अन्ना’ के नाम से बुलाया जाता है और यह सभी नाम से वह खूब पॉपुलर हैं.

माधवन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक टीचर के तौर पर कोल्हापुर में काम किया और उसके बाद उन्होंने मुंबई के ‘के सी कॉलेज’ से ‘पब्लिक स्पीकिंग’ में पोस्ट ग्रेजुएशन की. वहीं माधवन ने मुंबई में पढ़ाई के दौरान अपना एक पोर्टफोलियो (portfolio) बनवाकर मॉडलिंग एजेंसी को दिया था.

ऐसे शुरू हुआ किया करियर

उसके बाद माधवन ने 1996 की शुरुआत में एक चन्दन के पाउडर का विज्ञापन किया. उसके बाद माधवन ने मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया लेकिन मणि रत्नम ने इस फिल्म में उनका चयन नहीं किया लेकिन बाद में माधवन ने मणि रत्नम के साथ कई फिल्में की जिनमें से एक फिल्म ‘गुरु’ भी थी.


वहीं फिल्मों में आने से पहले माधवन ने ‘बनेगी अपनी बात’ ‘तोल मोल के बोल’ और ‘घर जमाई’ जैसे टीवी सीरियल में काम भी किया था और माधवन की पहली फिल्म थी ‘इस रात की सुबह नहीं’ थी. माधवन ने 2001 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मिनाले’ में साउथ की एक्ट्रेस रीमा सेन के साथ काम किया और उसके बाद वह साउथ के सुपरहीरो बन गए.

बहुत कम लोग ही ये बात जानते है कि आर माधवन जितने कमाल के एक्टर है। उतना ही पढ़ाई में भी वह आगे थे और वह पढ़ाई के बाद आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन किस्मत की वजह से आज वह अभिनेता बन गए है। इतना ही नहीं, आर माधवन की लवस्टोरी की काफी कमाल की है। उन्होंने अपनी ही स्टूडेंट से शादी की है। तो आज आर माधवन के जन्मदिन पर हम आपको अभिनेता की इंट्रस्टिंग लवस्टोरी बताते है।

आर माधवन ने साल 1999 में सरिता बिर्जे से शादी की थी लेकिन दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान ही हो गई थी। आर माधवन ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस शुरू कर दी थी। इस दौरान सरिता उनकी स्टूडेंट थी। क्लासेस के बाद सरिता की एयरहोस्टेस में जॉब लग गई थी।


इसी वजह से सरिता भी आर माधवन को धन्यवाद कहना चाहती थी। जिसके चलते दोनों ही डिनर पर गए थे और यही से आर माधवन और सरिता की दोस्ती की शुरुआत हुई। इसके बाद ही दोस्ती प्यार में बदल गई। आर माधवन और सरिता ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों का बेटा वेदांत है।

पढ़ें :- Fashion Week में सुष्मिता सेन ने रेड कार्पेट पर एथनिक में गिराई बिजली, देखें वीडियो
Advertisement