मुंबई। बाॅलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। उनकी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों के बीच इस ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन, इसमें एक और ऐसी चीज है, जो सुर्खियों में छाई हुई है। वह है सलमान खान का ऑनस्क्रीन किसिंग सीन।
पढ़ें :- एथनिक लुक में नेहा मलिक ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस ने किए गजब कमेंट
बता दें कि अभी तक सलमान खान को ऑनस्क्रीन ज्ञपेे करते नहीं देखा गया था, लेकिन राधे में पहली बार ऐसा होते दिखाई दे रहा है। जी हां, ट्रेलर के एक सीन में सलमान दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं,जिसे देखने के बाद एक्टर के फैन हैरान रह गए हैं। क्योंकि, इससे पहले सलमान खान को अपनी किसी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किस करते नहीं देखा गया था।
सलमान खान ने एक बार खुद कहा था कि किस किसी फिल्म के लिए जरूरी नहीं है, क्योंकि, वह इसमें काफी असहज हैं, लेकिन, अब लगता है सलमान खान ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का फैसला ले लिया है। राधे के ट्रेलर में सलमान खान को पहली बार उनकी को-स्टार दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं।
यह देखने के बाद सलमान खान के फैंस के बीच खलबली मच गई है। शैडो वाले इस सीन में जहां दिशा खड़ी हैं तो वहीं सलमान खान आते हैं और एक्ट्रेस को किस करते नजर आ रहे हैं। कई यूजर कमेंट करते हुए इस सीन को लेकर अपनी जिज्ञासा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस सीन की खूब चर्चा हो रही है।