रायबरेली। रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) पर अखिलेश-राहुल की संयुक्त रैली में शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शामिल हुईं। भावुक सोनिया गांधी (Emotional Sonia Gandhi) ने बहुत संक्षिप्त भाषण देते हुए रायबरेली वालों के प्रति आभार जताया। कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं। बीस साल तक जिस तरह से आपने मुझे प्यार दिया है उसी तरह राहुल को भी दें। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।
पढ़ें :- जायज मांगों के लिए किसानों को बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण : राहुल गांधी
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस दौरान अपनी और इंदिरा गांधी से जुड़ी रायबरेली की यादें भी साझा की। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता गंगा की तरह पवित्र है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पिछले बीस साल से रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली से उतरे हैं। हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से भी दोबारा मैदान में हैं। रायबरेली में 20 मई को वोटिंग है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।
— Congress (@INCIndia) May 17, 2024
पढ़ें :- कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच संसद में धक्कामुक्की; MP प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जिस समय मंच पर पहुंचीं अखिलेश यादव भाषण दे चुके थे। राहुल का भाषण चल रहा था। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद नीचे गईं और सोनिया को सहारा देकर मंच तक लाईं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सबसे पहले रायबरेली का आभार जताया। इसके बाद कहा कि बीस साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है। इस दौरान अमेठी को भी याद किया और कहा कि अमेठी मेरा घर है।
LIVE: Joint public rally by Smt. Sonia Gandhi ji, Shri @RahulGandhi, Smt. @priyankagandhi and Shri @yadavakhilesh in Raebareli, UP. https://t.co/Vione4ay50
— Congress (@INCIndia) May 17, 2024
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि यहां से न सिर्फ कोमल यादें जुड़ी हैं बल्कि सौ साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है। गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है।
पढ़ें :- जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि इंदिरा जी के दिल में रायबरेली की अलग जगह थी। उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है। उनके मन में आपके लिए असीम प्यार था। मैंने राहुल-प्रियंका को वही शिक्षा दी जो रायबरेली और इंदिरा जी ने मुझे दी है। दोनों को बताया हा कि सभी का आदर करो। सभी की रक्षा करो। अन्याय के खिलाफ जनता के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ। कभी किसी से डरना मत क्योंकि संघर्ष ही तुम्हारी जड़े और परंपराएं बहुत मजबूत हैं।
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि मेरा आंचल जीवन भर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा है। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया है। मेरा सबकुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।