Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दुखद: राफेल फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनी के मालिक की हुई हेलिकॉप्टर हादसे में मौत

दुखद: राफेल फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनी के मालिक की हुई हेलिकॉप्टर हादसे में मौत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पेरिस: ओलिवियर दसॉ की एक हेलिकॉप्टर हादसे में अचानक मौत हो गई। आपको बता दें, फ्रांस के रईस कारोबारी थे ओलिवियर दसॉ साथ ही साथ इनकी कंपनी राफेल फाइटर प्लेन भी बनाती है। दसॉ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे, फ्रांसीसी उद्योगपति सर्ज दसॉ के सबसे बड़े पुत्र और दसॉ के संस्थापक मार्केल दसॉ के पोते ओलिवियर दसॉ की आयु 69 वर्ष थी।

पढ़ें :- Petrol-Diesel Limit : टू व्हीलर वालों को 200 तो चौपहिया को 500 रुपये तक का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बेचने-खरीदने की लिमिट तय

हालांकि सियासी कारणों और हितों के टकराव से दूर रहने के लिए उन्होंने दसॉ बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था। वर्ष 2020 फोर्ब्स की सबसे रईस लोगों की सूची में दसॉ को अपने दो भाइयों और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था। खबरों के अनुसार, रविवार को दसॉ छुट्टियां मनाने गए थे, तभी उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी हादसे का शिकार हो गया।ओलिवियर दसॉ के निधन पर  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक प्रकट किया है।

Advertisement