नई दिल्ली। कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीते कुछ समय से अमेरिका (America) के दौरे पर हैं, जहां से वह भाजपा और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच राहुल ने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक ट्रक से सफर किया। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर (truck driver) तेजिंदर गिल से बातचीत की। बातचीत में राहुल ने तेजिंदर से उनकी इनकम को लेकर सवाल किया। इस पर तेजिंदर ने जो जवाब दिया वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
पढ़ें :- Manmohan Singh Death: पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के किए अंतिम दर्शन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
दरअसल, वाशिंगटन से न्यूयॉर्क करीब 190 किलोमीटर दूर है। इस दौरान सफर कर रहे राहुल और ट्रक ड्राइवर तेजिंदर के बीच लंबी बातचीत हुई। राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बातचीत का वीडियो भी साझा किया है। जिसमें ड्राइवर ने अपने अनुभवों को राहुल के साथ साझा किया। वहीं, राहुल ने उनसे सवाल किया कि कितना कमा लेते हो? इस पर जवाब देते हुए तेजिंदर ने कहा, ‘महीने में 8-10 डॉलर की कमाई हो जाती है।’ भारतीय रुपये में यह 6 लाख 50 हजार से 8 लाख 20 हजार है। ऐसे में अमेरिका के ड्राइवर और भारत के ड्राइवर की कमाई में जमीन-आसमान का फर्क है।
“कितना कमा लेते हो?”
“कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?”
“हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7 pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023
इससे पहले भी राहुल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भारत में एक ट्रक में सफर कर रहे थे। इस दौरान भी भारत के ड्राइवर से बातचीत में उसकी कमाई के बारे में पूछा था। जिस पर ड्राइवर ने कहा था कि महीने में केवल 8-10 हजार रुपये की कमाई हो जाती है, जिससे परिवार मुश्किल से चल पाता है। उन्हें महीने में एक दिन भी छुट्टी नहीं मिलती।