Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-संसद में बिना चर्चा के ही पास कर दिए कृषि कानून

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-संसद में बिना चर्चा के ही पास कर दिए कृषि कानून

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम के दिग्बोई में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी आरोप लगाया कि विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है, जिसके कारण बिना किसी चर्चा के ही कृषि कानून पास कर दिए गए।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

वे हमें संसद में बोलने नहीं देते हैं। हालांकि, हम खड़े रहेंगे और आपका बचाव करते रहेंगे। एक भी कदम पीछे नहीं हटेंगे। इसके साथ ही केंद्र के द्वारा निजीकरण के बढ़ावा देने पर भी राहुल गांधी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जब कोई पब्लिक सेक्टर सही काम कर रहा है तो उसका निजीकरण का क्या मतलब है।

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कॉम्पिटिशन लाना चाहते हैं तो लाइए, लेकिन जो मजबूत पब्लिक सेक्टर कंपनी है उसे क्यों डिस्टर्ब कर रहे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

 

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
Advertisement