Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामलला का दर्शन करने राहुल गांधी जल्द आ सकते हैं रामनगरी, उनकी टीम ने की गोपनीय यात्रा, बड़ी जानकारी आई सामने

रामलला का दर्शन करने राहुल गांधी जल्द आ सकते हैं रामनगरी, उनकी टीम ने की गोपनीय यात्रा, बड़ी जानकारी आई सामने

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जल्द रामलला (Ramlala) का दर्शन करने आ सकते हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के अयोध्या दौरे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह संभावना राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के मुख्य सलाहकार एवं राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन (Rajiv Gandhi Foundation CEO Vijay Mahajan) की बीते सोमवार को अयोध्या की गोपनीय यात्रा और साधु संतों से मुलाकात के बाद जताई गई है।

पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैये से बचने की सलाह यात्रा के दौरान विजय महाजन (Vijay Mahajan)  ने कुछ संतों सहित रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास से उनके रामघाट स्थित आश्रम सत्यधाम (Ashram Satyadham) पहुंचकर मुलाकात की। विजय महाजन (Vijay Mahajan)  के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की टीम के दो से तीन सदस्य मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य अर्चक से मुलाकात के दौरान महाजन ने कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर मार्गदर्शन मांगा। आचार्य सत्येंद्रदास (Acharya Satyendradas) के अनुसार उन्होने महाजन को कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर सामूहिक नेतृत्व विकसित करने और राम मंदिर से लेकर सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैये से बचने की सलाह दी।

विजय महाजन (Vijay Mahajan) ने संतों से की मुलाकात रामलला के मुख्य अर्चक से आधा घंटे की मुलाकात के बाद विजय महाजन (Vijay Mahajan)  ने लौटते समय भविष्य में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के अयोध्या आने और रामलला का दर्शन करने बात कहकर उनकी राय ली। अयोध्या यात्रा के दौरान विजय महाजन (Vijay Mahajan) ने जिन संतों से मुलाकात की उनमें जानकीघाट बड़ास्थान (Janki Ghat Badasthan) के महंत जन्मेजयशरण (Mahant Janmejaysharan) का भी नाम शामिल है। इस भेंट के बाद महंत जन्मेजयशरण ने कहा कि यह भेंट बहुत ही धार्मिक थी, इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के अयोध्या आने और रामलला के दर्शन करने की बात पर महंत जन्मेजयशरण (Mahant Janmejaysharan)  ने कहा कि तो इसमें झिझक जैसी कोई बात नहीं है। राहुल ही नहीं किसी को भी अयोध्या आने, रामलला (Ramlala)  और बजरंगबली का दर्शन करने और पुण्य सलिला सरयू के आचमन का अधिकार है।

Advertisement