नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों लगातार दिल्ली में दौरा कर रहे हैं। गुरुवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछे। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी इस दौरान मौजूद थे।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। बता दें कि, मुखर्जी नगर उत्तरी दिल्ली का एक इलाका है। यहां पर ज्यादातर छात्र रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इसे कोचिंग हब के नाम से भी जाना जाता है।
इन्ही छात्रों से चर्चा करने के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए। बता दें इससे पहले मंगलवार की रात को भी राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर अचानक से निकल पड़े थे। इस दौरान उन्होंने बंगाली मार्केट में पानी पूरी का स्वाद लेने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना।