Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राइट टू फूड डेलिगेशन और मछुआरों के डेलिगेशन से मिले राहुल गांधी

राइट टू फूड डेलिगेशन और मछुआरों के डेलिगेशन से मिले राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार राइट टू फूड अभियान और मछुआरों के प्रतिनिधिमंडल से संसद भवन के रिसेप्शन हॉल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को नेता विपक्ष को बताया।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

वहीं, कांग्रेस के अधिकारिक एक्स से राहुल गांधी की वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि, आज नेता विपक्ष राहुल गांधी से मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन की मुलाकात संसद में होनी थी। लेकिन इन्हें संसद में जाने का पास नहीं दिया गया। जैसे ही ये जानकारी नेता विपक्ष राहुल गांधी को हुई, उन्होंने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की। सवाल ये है कि क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोग नहीं जा सकते?

पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि, हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही। मैंने किसानों के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है।

Advertisement