Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी का बीजेपी पर सीधा अटैक बोले-‘अडानी मुद्दे से डरी मोदी सरकार, संसद के रिकॉर्ड से हटाया मेरा बयान’

राहुल गांधी का बीजेपी पर सीधा अटैक बोले-‘अडानी मुद्दे से डरी मोदी सरकार, संसद के रिकॉर्ड से हटाया मेरा बयान’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rahul Gandhi Press Conference : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार अडानी मुद्दे से डरी हुई है। उन्होंने बताया कि मैं आज संसद गया और स्पीकर से मिला। उन्होंने बताया कि मैंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से कहा कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने सदन में मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं इसलिए मुझे मेरी बात रखने देनी चाहिए। हालांकि मुझे नहीं लगता कि मुझे बोलने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज मेरे आने के 1 मिनट के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।

पढ़ें :- दिल्ली में हर तरफ़ डर और असुरक्षा का माहौल...अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मैंने अडानी और नरेंद्र मोदी जी के बारे में संसद में जो भाषण दिया था, उसे स्पंज कर दिया गया और उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी, जिसे स्पंज किया जाए। मैंने सभी बातें अखबारों से निकालकर कही थीं। राहुल ने कहा कि अडानी के मुद्दे से सरकार डरी हुई है। इसलिए वह यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा यह सवाल है कि अडानी और नरेंद्र मोदी जी का रिश्ता क्या है?

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में ब्रिटेन दौरे पर कैम्ब्रिज समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे पर दिए गए बयानों को लेकर भारत में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। संसद में भी पिछले दो दिनों से राहुल के मुद्दे पर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी आमने सामने है। जहां बीजेपी राहुल से माफी मांगने के लिए कह रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि राहुल के बयान पर माफी का कोई सवाल ही नहीं है।

राहुल के किन बयानों पर मचा है बवाल?

राहुल ने लंदन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यकम में कहा था कि यदि यूरोप से तीन या 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र खत्म हो जाता है, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे? असल में भारत में ऐसा हो चुका है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। इसकी वजह यह है कि कारोबार और पैसे का मामला है। अमेरिका से आबादी में तीन से 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और इसकी रक्षा करने का दावा करने वाले अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे हैं। राहुल ने कहा था, विपक्ष के तौर पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यह अकेले भारत की जंग नहीं है। यह पूरे लोकतंत्र का एक संघर्ष है।

राहुल के इसी बयान पर बीजेपी उनपर निशाना साध रही है। इससे पहले राहुल ने कैम्ब्रिज में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। हम लोग एक निरंतर दबाव महसूस कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं। मेरे ऊपर कई केस किए गए। ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं। हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है। दलित और अल्पसंख्यकों पर, आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं।

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
Advertisement