Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी, ‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त, सरकार ले जिम्मेदारी’

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी, ‘महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त, सरकार ले जिम्मेदारी’

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi on Baba Siddiqui Murder: मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना भी साधा है।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।” वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है। दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

खरगे ने आगे लिखा, “न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। जवाबदेही सर्वोपरि है।” महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने लिखा, “वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी में मौत बेहद चौंकाने वाली घटना है। उसकी आत्मा को शांति मिलें। उनके परिवार को इस कठिन समय में लड़ने की शक्ति मिले। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि!”

Advertisement